भारत ने इस वित्त वर्ष में पहली बार iPhone निर्यात में एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक अंग्रेजी दैनिक में छपे लेख का हवाला देते हुए इन आंकड़ों को सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का परिणाम बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वित्त वर्ष 2025 तक कुल स्मार्टफोन निर्यात 2.25 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा।