रुद्रप्रयाग। शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 20,000 के पार पहुँच गई है। शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार और द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। इसके अलावा, तृतीय केदार तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर में भी हजारों श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
बीते वर्ष 3 नवंबर को केदारनाथ धाम, 4 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ और 20 नवंबर को द्वितीय केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। 23 नवंबर को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए विराजमान हुई, जिसके साथ ही शीतकालीन यात्रा की शुरुआत हुई।
8 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर पहुँचकर भगवान केदारनाथ और भगवान मद्महेश्वर के दर्शन किए और विधिवत रूप से शीतकालीन यात्रा का उद्घाटन किया। तब से अब तक, श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, 23 नवंबर से लेकर अब तक ओंकारेश्वर मंदिर में 20,177 श्रद्धालु बाबा केदार और द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर चुके हैं।