Quote :

नये दिन के साथ नई शक्ति और नये विचार आते हैं - एलेनोर रोसवैल्ट

International

पाकिस्तान में आम चुनाव अगले वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में

Date : 21-Sep-2023

 इस्लामाबाद, 21 सितंबर । पाकिस्तान में लंबी मशक्कत के बाद आम चुनावों की राह खुलती नजर आ रही है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने अगले वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में देश में आम चुनाव करने का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर खासा बवाल मचा है। नेशनल अलेंबली के भंग होने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की बाध्यता के बावजूद चुनाव आयोग ने इससे इनकार कर दिया था। नियमानुसार इसी वर्ष सात नवंबर तक चुनाव हो जाने चाहिए थे, किन्तु चुनाव आयोग ने वर्ष 2023 की डिजिटल जनगणना की अधिसूचना के बाद निर्वाचन क्षेत्रों के नए सिरे से परिसीमन की आवश्यकता का हवाला देते हुए इस साल चुनाव से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने वर्ष 2024 के जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आम चुनाव कराने की घोषणा की है।

चुनाव आयोग ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर काम की समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए प्रारंभिक सूची 27 सितंबर 2023 को प्रकाशित की जाएगी। आपत्तियों और सुझावों को सुनने के बाद 30 नवंबर 2023 को अंतिम सूची जारी की जाएगी। 54 दिवसीय चुनाव प्रचार कार्यक्रम पूरा होने के बाद 2024 में जनवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव होंगे। इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि आम चुनावों के लिए आचार संहिता पर चर्चा के लिए अगले महीने राजनीतिक दलों के साथ बैठक बुलाई गयी है। नियमों को अंतिम रूप देने से पहले प्रतिक्रिया के लिए राजनीतिक दलों के साथ आचार संहिता का एक मसौदा साझा किया गया है। मसौदे में कहा गया कि राजनीतिक दल, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और चुनाव एजेंट किसी भी राय का प्रचार नहीं करेंगे या किसी भी तरह से पाकिस्तान की विचारधारा या पाकिस्तान की संप्रभुता, अखंडता या सुरक्षा या नैतिकता या सार्वजनिक व्यवस्था या अखंडता के प्रति पूर्वाग्रहपूर्ण कार्य नहीं करेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement