Quote :

सफलता एक योग्य लक्ष्य या आदर्श की प्रगतिशील प्राप्ति है - अर्ल नाइटिंगेल

International

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन और सउदी अरब के प्रधानमंत्री युवराज मुहम्‍मद बिन सलमान ने रियाद में बातचीत की

Date : 07-Dec-2023

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने कल रियाद में बातचीत की। दोनों नेताओं ने व्‍यापार, अर्थव्यवस्था और निवेश में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने तथा बहुपक्षीय मंचों में सहयोग के विभिन्न पक्षों पर विचार-विमर्श किया।

 

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक प्लस के सदस्य के रूप में उन्‍होंने तेल मूल्यों पर भी विचार-विमर्श किया। रूसी प्रवक्ता के अनुसार यह सहयोग ओपेक प्लस के दायरे में जारी रहेगा। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इस्रायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर भी चर्चा की।  

 

राष्‍ट्रपति पुतिन कल शाम संयुक्‍त अरब अमीरात के बाद अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सऊदी अरब पहुंचे थे।

 

संयुक्‍त अरब अमीरात में उनकी बातचीत राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान के साथ हुई। श्री पुतिन ने द्विपक्षीय संबंधों तथा यूक्रेन और इजरायल-फिलिस्तीन सहित वैश्विक स्थिति पर ध्यान केंद्रित रखने का सुझाव दिया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement