मास्को: रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के निकट एक नदी में चार भारतीय मेडिकल छात्र डूब गए तथा देश में भारतीय मिशन उनके शवों को यथाशीघ्र उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं।
चारों छात्र - 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियां - वेलिकि नोवगोरोड शहर में स्थित नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वोल्खोव नदी के तट पर पानी में उतरी एक भारतीय छात्रा मुसीबत में फंस गई और उसके चार साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की।