बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के माध्यम से भूटान से पनबिजली आयात करने की अपनी इच्छा दोहराई है। इस अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और उनके भूटानी समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में थे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद ने कहा कि भूटान से पनबिजली आयात करने के लिए भारत को शामिल करते हुए त्रिपक्षीय समझौते की आवश्यकता होगी और हमने इस मामले को पहले ही भारत के ध्यान में ला दिया है। हसन ने कहा कि भूटान बांग्लादेश को पनबिजली निर्यात करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों ने मौजूदा बहुआयामी संबंधों को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) की रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना ने कहा कि भूटान का सभी बांग्लादेशियों के दिलों में विशेष स्थान है क्योंकि इसने 1971 के मुक्ति संग्राम के बाद बांग्लादेश को पहली बार एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी थी। उन्होंने बांग्लादेश के कुरीग्राम में विशेष आर्थिक क्षेत्र में भूटान के लिए आवंटित भूमि के उचित उपयोग पर जोर दिया और उम्मीद जताई कि भूटान वहां उद्योग लगाएगा। बीएसएस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में अधिक भूटानी निवेश की मांग की।