Quote :

जीने का सबसे बड़ा गौरव कभी न गिरने में नही है, बल्कि हर बार गिरकर उठने में है – नेल्सन मंडेला

International

भूकंप से तुर्किये, सीरिया में रूह कांपी, अब तक 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत

Date : 07-Feb-2023

अंकारा/ दमिश्क /नई दिल्ली, 07 फरवरी। विनाशकारी भूकंप से मध्य तुर्किये और उत्तर-पश्चिम सीरिया में भारी तबाही हुई है। सोमवार को रिक्टर स्केल 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के दर्ज किए गए झटकों से और भी कई देशों की धरती हिल गई। इन झटकों से अकेले तुर्किये और सीरिया में अब तक 4,000 से ज्यादा लोग मौत की नींद में चले गए। इनके शव निकाल लिए गए हैं। पिछले 24 घंटे से युद्धस्तर पर राहत और बचाव जारी है। भारत ने तुर्किये को मानवीय और चिकित्सा सहायता भेजी है। मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

हालांकि कड़ाके की ठंड और बर्फबारी की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। तुर्किये में 2,316 और सीरिया में 1999 से अधिक लोग मारे गए हैं। भूकंप से हजारों इमारतें जमींदोज हो गई हैं। तुर्किये में वर्ष 1939 में 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 32 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस भयानक प्राकृतिक आपदा आने के बाद तुर्किये में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। सीरिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहायता की अपील की है। इस बीच भारत ने तुर्किये की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम को भेजा है। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से यह टीम रवाना हुई। टीम में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार समेत 47 अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा स्वान भी शामिल हैं। भारत ने पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल उपकरण भी भेजे हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload








Advertisement