मेडिकल शिक्षा में एम्स को फिर मिला पहला स्थान | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

मेडिकल शिक्षा में एम्स को फिर मिला पहला स्थान

Date : 04-Sep-2025

नई दिल्ली, 04 सितंबर। मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 10 साल से पहले स्थान पर काबिज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली को इस वर्ष फिर पहला स्थान मिला है।

दरअसल, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) प्रतिवर्ष देशभर के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है जिसके तहत एम्स दिल्ली को भारत के मेडिकल कॉलेजों में प्रथम स्थान दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को भारत मंडपम में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने उन्हें एक प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

डॉ श्रीनिवास ने कहा, एम्स भारत का एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान है, जो विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्रदान करता है। यह अत्याधुनिक चिकित्सा अनुसंधान, रोगी देखभाल और नवाचार के लिए जाना जाता है। वहीं प्रवक्ता डॉ. रीमा दादा ने कहा, एम्स स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। यहां से शिक्षा प्राप्त डॉक्टरों की देश और दुनिया में काफी मांग है जो प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों और अनुसंधान के क्षेत्र में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement