गृहिणियाँ, छात्र और किसान जीएसटी कटौती को समावेशी विकास की दिशा में अहम कदम मानते हैं | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

गृहिणियाँ, छात्र और किसान जीएसटी कटौती को समावेशी विकास की दिशा में अहम कदम मानते हैं

Date : 05-Sep-2025


केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में कई वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में की गई कटौती को समाज के विभिन्न वर्गों ने राहत भरा कदम माना है। गृहिणियों, छात्रों और किसानों सहित देश के कई हिस्सों के लोग इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं, जिसे रोज़मर्रा के खर्च में कमी और समावेशी विकास को बढ़ावा देने वाली पहल बताया जा रहा है।

मुंबई की गृहिणी दीप्ति शर्मा ने घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी कटौती को एक उपहार मानते हुए कहा कि इससे घर का बेहतर प्रबंधन संभव होगा। मुंबई के आठवीं कक्षा के छात्र वैभव ने शिक्षा संबंधी वस्तुओं पर जीएसटी छूट के लिए सरकार का धन्यवाद किया और बताया कि इससे समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को बड़ी मदद मिलेगी।

महाराष्ट्र के किसान नवनाथ देसाई ने ट्रैक्टर, उर्वरक और कृषि उपकरणों पर कर कम करने के लिए केंद्र सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उनका मानना है कि इससे किसानों के खर्चे में कमी आएगी और उनकी आय एवं बचत में वृद्धि होगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement