कथित धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को लुकआउट नोटिस जारी | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

कथित धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को लुकआउट नोटिस जारी

Date : 05-Sep-2025

मुंबई, 05 सितंबर । महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिज़नेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। करोड़ों रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने इस सेलिब्रिटी कपल पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। आरोप है कि इन दोनों ने अपनी बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक निवेश सौदे के नाम पर एक व्यवसायी से करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

आर्थिक अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब शिल्पा और राज के यात्रा रिकॉर्ड की जांच कर रही है। वहीं कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता व्यवसायी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया था कि साल 2015 से 2023 के बीच दंपति ने कारोबार बढ़ाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये लिए। लेकिन वह रकम बिज़नेस में लगाने के बजाय निजी खर्चों में इस्तेमाल कर ली गई। उन्होंने इस मामले को लेकर शिल्पा और

कुंद्रा के खिलाफ 14 अगस्त 2025 काे धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

कोठारी की शिकायत के अनुसार दंपति ने यह पैसा शुरू में कर्ज के रूप में लिया था, लेकिन बाद में टैक्स बचत का हवाला देते हुए इसे निवेश के रूप में दिखा दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनकी राशि एक निश्चित समय सीमा के भीतर 12 फीसद वार्षिक ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी। इतना ही नहीं, शिल्पा शेट्टी ने अप्रैल 2016 में लिखित में व्यक्तिगत गारंटी भी दी थी। लेकिन कुछ ही महीनों में शिल्पा ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। व्यवसायी ने कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि जिस कंपनी में उन्होंने पैसा लगाया था, उसके खिलाफ पहले से ही 1.28 करोड़ रुपये का दिवालियेपन का मामला चल रहा था, जिसकी जानकारी उनसे जानबूझकर छिपाई गई। अब पुलिस इस पूरे मामले की परतें खोलने में जुटी है।

हालांकि इस कानूनी विवाद के बीच राज कुंद्रा के करियर से जुड़ी एक बड़ी खबर भी सामने आई है। उनकी पहली फिल्म 'मेहर' अब सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। यह एक पंजाबी फिल्म है, जिसके लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। रिलीज़ के बाद राज कुंद्रा बेहद उत्साहित और खुश नज़र आए। फिल्म की रिलीज़ पर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी भी उनके साथ मौजूद रहीं और इस खुशी के मौके पर उन्होंने अपने पति का हौसला बढ़ाया। शिल्पा का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राज कुंद्रा से ऑटोग्राफ लेती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में लिख, "अब तक तो ऑटोग्राफ सिर्फ चेक पर लिया करती थी, लेकिन अब मैंने एक सेलिब्रिटी का ऑटोग्राफ लिया है।"

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement