कृषि मंत्री शिवराज चौहान पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

कृषि मंत्री शिवराज चौहान पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे

Date : 06-Sep-2025

 केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वह प्रधानमंत्री को नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि संकट बहुत बड़ा है, लेकिन केंद्र सरकार पंजाब को इससे उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बाढ़ प्रभावित पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर कल आए श्री चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाओं पर ज़ोर दिया। 

 

राज्य में सतलुज, व्यास, रावी और घग्गर नदियों के तटबंधों के कमज़ोर होने और गाँवों में पानी घुसने के लिए अवैध खनन को ज़िम्मेदार ठहराते हुए, श्री चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के शासनकाल में फसलों को बाढ़ से बचाने के लिए इन्हें मज़बूत और ऊँचा किया गया था। उन्होंने कहा कि अब इन्हें फिर से मज़बूत करना ज़रूरी है ताकि पंजाब को भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी ज़मीनी स्तर पर पूरी गंभीरता से काम करना होगा।

 

संकट की इस घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के लिए आम जनता और समाजसेवियों द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे पंजाबियों की सेवा भावना को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि एकता और सेवा की यही भावना हमें वर्तमान संकट से भी बड़ी परिस्थिति से उबरने की शक्ति देती है।

  

उन्होंने राज्य को केन्द्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

श्री चौहान ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला के कई गांवों का दौरा किया

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement