युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि 'संडे ऑन साइकिल' अब देश में एक व्यापक आंदोलन बन चुका है। फिटनेस और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में 50 से अधिक सांसदों ने हिस्सा लेकर देश में स्वदेशी का संदेश फैलाया।
मंत्री ने यह बात नई दिल्ली में भारतीय रेलवे के सहयोग से ‘गर्व से स्वदेशी’ थीम पर आयोजित फिट इंडिया: संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के दौरान कही। यह अभियान देश भर में 8,000 से ज्यादा स्थानों पर सफलतापूर्वक चलाया गया है।
उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना फिट इंडिया के मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह सबसे अच्छा व्यायाम होने के साथ-साथ प्रदूषण कम करने में भी मददगार है। साथ ही, जीएसटी सुधारों के तहत साइकिल पर लागू कर को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे साइकिल और अधिक सस्ती और सुलभ हो जाएगी।