प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित संसद कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यक्रम में देश भर के वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि संसद कार्यशाला जैसे मंच पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये सीखने और विचार-विमर्श के बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं ताकि हम जनता की और बेहतर सेवा कर सकें।