प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बाढ़ से प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे और वहाँ की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण करेंगे। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस दौरे की पुष्टि की और बताया कि प्रधानमंत्री बाढ़ की गंभीर स्थिति को लेकर चिंतित हैं और सीमावर्ती राज्य की वास्तविक ज़मीनी हालात समझने के लिए वहाँ आ रहे हैं।
पंजाब में हालात धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहे हैं, जहाँ अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ के विशेषज्ञ मिलकर बचाव एवं राहत कार्य कर रहे हैं। बाढ़ से लगभग 2000 गाँव और 3.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सैकड़ों ‘मेरा भारत आपदा मित्र’ भी प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय समुदायों की सहायता कर रहे हैं।
राज्य सरकार ने मंगलवार से सभी शैक्षणिक संस्थान खुलने की भी घोषणा की है, जो प्रभावित ज़िलों की स्थिति के आधार पर लागू होगी।