भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज राजस्थान और गुजरात के विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा, IMD ने मध्य प्रदेश, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना भी बताई है।
मौसम एजेंसी ने यह भी कहा कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, झारखंड, केरल, माहे और तेलंगाना में कल तक गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे यहां के लोगों को मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।