ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री को थमाया समन | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री को थमाया समन

Date : 08-Sep-2025

रायपुर, 8 सितंबर । छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में आज (सोमवार) ईडी की टीम कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पार्टी के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन दिया। यह समन सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय भवनों से जुड़ा है।

ईडी की टीम मामले की जांच के लिए सुकमा में बने कांग्रेस कार्यालय भी पहुंची थी। पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद ईडी के अधिकारियों की दलील है कि कवासी लखमा ने घोटालों के पैसों से सुकमा में कांग्रेस कार्यालय का निर्माण करवाया गया था।

इस बाबत मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि उन्होंने समन रिसीव कर लिया है। सुकमा-कोंटा में कांग्रेस भवन निर्माण के संबंध में 4 तथ्यों में जवाब मांगा गया है।उन्होंने बताया कि ईडी की चार सदस्यीय टीम सुरक्षा बलों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन दफ्तर पहुंची थी और पूछताछ के लिए नोटिस दिया। समन में उनसे भवन निर्माण से जुड़े चार बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें 27 फरवरी तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

गैदू ने पत्रकारों से कहा कि सुकमा-कोंटा में भवन निर्माण से जुड़े सवालों पर बड़े नेताओं और अधिवक्ताओं से चर्चा कर जवाब पेश करूंगा। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के इशारे पर ईडी अपनी सीमाएं लांघ रही है। विपक्ष में रहते हुए हमने जनता के सहयोग से कार्यालय बनाया। अगर ईडी में हिम्मत है तो वह भाजपा के 150 करोड़ से बने मुख्यालय की जांच करे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement