प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सीपी राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी ने देश भर में उत्साह की लहर पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक संदेश में उन्होंने लिखा कि जनता का विश्वास है कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राधाकृष्णन अपनी बुद्धिमत्ता, अनुभव और दूरदृष्टि से उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को और समृद्ध करेंगे। उन्होंने इस उम्मीदवारी को भारत के लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम बताया।