उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, मतगणना शाम 6 बजे नई संसद भवन में होगी | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, मतगणना शाम 6 बजे नई संसद भवन में होगी

Date : 09-Sep-2025

उपराष्ट्रपति पद के लिए आज संसद भवन परिसर में चुनाव होगा। इस बार एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी से होगा।

उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें मतदान आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होता है। इस चुनाव में गुप्त मतदान होता है और सदस्य अपनी पसंद के अनुसार बिना किसी पार्टी व्हिप के बाध्यता के मतदान कर सकते हैं।

वर्तमान में लोकसभा में 542 सदस्य और राज्यसभा में 239 सदस्य हैं, जिससे कुल 781 मतदाता बनते हैं। बहुमत के लिए आवश्यक आंकड़ा 391 है। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा और मतगणना शाम 6 बजे नई संसद भवन में शुरू होगी।

यह पहला उपराष्ट्रपति चुनाव है जो नए संसद भवन में आयोजित हो रहा है। इस चुनाव का आयोजन इस साल जुलाई में जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद आवश्यक हो गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement