उत्तरकाशी, 19 नवंबर। बड़कोट बाजार में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। यहां बाजार में अनियंत्रित पार्किंग से अक्सर जाम लग जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है।
गौरतलब है कि यमुनोत्री तीर्थ धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट में जाम की समस्या बेकाबू होती जा रही है। हालात इस कदर है कि घंटों तक वाहन एक ही स्थान पर फंसे रहने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
खासकर सरुखेत से बड़कोट दोबाटा तक वाहनों की लंबी कतारें रेंगती हुई नजर आ रही हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि जाम के कारण लोग समय पर अपने घरों और कार्यस्थलों तक नहीं पहुंच पा रहे, जिससे रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।नगर पालिका बड़कोट क्षेत्र में बीते कई दिनों से जगह-जगह जाम लगने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं।
दूसरी ओर रोड चौड़ीकरण कार्य के कारण यात्री व स्थानीय लोग घंटों फंसे रहने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं।
मामले में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि
क्षेत्र में शादी-ब्याह और मेलों का बढ़ता दबाव भी भीड़ की वजह से जाम में इजाफा हो रहा है। पुलिस उपाधीक्षक ने स्थिति पर गंभीरता दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस और थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से जाम से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय जनता को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही प्रभावी कदम उठाकर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाएगा।
