जयपुर, 19 नवंबर । जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने बुधवार को जैतपुरा, निवारू एवं रामगंज क्षेत्रों में 5 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और 7 लाख 64 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियन्ता (सतर्कता) बी.एल.शर्मा ने बताया कि जैतपुरा विद्युत उपखण्ड क्षेत्र में 2 घरेलू परिसरों में एल.टी. लाइन पर अवैध आंकडे़ डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी। इस पर वीसीआर भरकर करीब एक लाख 72 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार निवारू क्षेत्र में एक वाटर सप्लायर के परिसर की जांच की गयी। जिसमें पाया गया कि उपभोक्ता द्वारा थ्री फेज मीटर को पीछे से काटकर मीटर बन्द करके विद्युत चोरी की जा रही थी, जिस पर वीसीआर भरी जाकर 3 लाख 36 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
रामगंज क्षेत्र में एल.टी. स्प्रिंग लोडेड बॉक्स के अन्दर समानान्तर अवैध तार जोडकर दो घरेलू परिसरों में विद्युत चोरी की जा रही थी, जिस पर वीसीआर भरी जाकर करीब 2 लाख 56 हजार का जुर्माना लगाया गया है। संबंधित सभी उपभोक्ताओं को जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिये गये हैं। मौके से अवैध केबिल को जब्त कर लिया गया है।
