आगरमालवा, 19 नवंबर । मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिला मुख्यालय
स्थित एक कॉलोनी में बीती रातअज्ञात बदमाशों
ने एक दर्जन कारों के कांच फोड़ दिये। सुबह जब रहवासी जागे तो उन्होंने अपने वाहनों
को क्षतिग्रस्त पाया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभावित लोगों ने कोतवाली पुलिस थाना
में सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे क्षैत्र का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार
किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरमालवा शहर की विवेकान्नद नगर कालोनी मास्टर कॉलोनी
मे पार्क की बाउंड्री और मकानों के बाहर खड़ी लगभग बारह कारों के फ्रंट और बैक शीशे
पूरी तरह से टूटे हुए थे तथा आसपास कांच बिखरे हुए थे। रहवासियां का कहना है कि कॉलोनी
में इस तरह की यह पहली बड़ी वारदात है जिससे लोग बेहद चिन्तित है। पुलिस के अनुसार कॉलोनी
और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। जिससे बदमाशों की पहचान कर
जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
