रायपुर, 19 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा बिजली बिल हाफ योजना के दृष्टिगत की गई घोषणा का स्वागत कर इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा के पुराने भवन में आहूत विशेष समापन सत्र में देव ने मुख्यमंत्री साय से हाफ बिजली बिल को लेकर राहत प्रदान करने का आग्रह किया, जिस पर साय ने विधानसभा में यह घोषणा की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल की घोषणा से 45 लाख से ज्यादा परिवार इससे लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। नई योजना के लागू होने पर अब 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे आधा बिल देना होगा। देव ने हाफ बिजली बिल का दायरा बढ़ाए जाने की इस घोषणा को प्रदेश के मुख्यमंत्री साय व उनकी सरकार के संवेदनशील दृष्टिकोण का प्रमाण निरुपित किया और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता-जनार्दन के सभी प्रकार के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साय की इस घोषणा से प्रदेश के सभी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
