गुवाहाटी, 19 नवंबर । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने साेशल मीडिया पर कहा कि संसदीय कार्य मंत्री का ऊर्जावान नेतृत्व, सकारात्मक दृष्टिकोण और संसद तथा राष्ट्र को सशक्त बनाने के प्रति उनका समर्पण अत्यंत प्रेरणादायी है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कामाख्या माता और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव से प्रार्थना की कि वे रिजिजू को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद दें, ताकि वे मां भारती की सेवा में निरंतर योगदान देते रहें।
