नौकरी का झांसा देकर भारत लाया दालाल, नदी किनारे छोड़कर फरार | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

नौकरी का झांसा देकर भारत लाया दालाल, नदी किनारे छोड़कर फरार

Date : 19-Nov-2025

 नदिया, 19 नवम्बर । सीमा पार कर नौकरी दिलाने के नाम पर एक दालाल ने बांग्लादेश के दंपत्ति को भारत में प्रवेश करवाकर ठगी कर ली। तीन वर्षीय बच्चे के साथ भारत आए दंपत्ति को तहेट्टा थानांतर्गत छिन्नमस्ता मंदिर क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली।

पीड़ित दंपत्ति— रमजान खान और रुमाना खातून ने पूछताछ में बताया कि बांग्लादेश में आर्थिक संकट के कारण वे काम की तलाश में थे। इसी दौरान एक दालाल ने उन्हें भारत में बेहतर नौकरी दिलाने का लालच दिया। दंपत्ति ने उसे 20 हजार रुपये भी दे दिए। आरोप है कि सीमा पार कराने के बाद दालाल उन्हें नदी किनारे बैठाकर फरार हो गया।

बांग्लादेश लौटने की कोशिश में दंपत्ति तहेट्टा क्षेत्र में भटक रहे थे। स्थिति संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। दंपत्ति ने स्पष्ट इच्छा जताई है कि वे अपने देश वापस जाना चाहते हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी बीएसएफ को दे दी गई है। बीएसएफ के माध्यम से नियमानुसार प्रक्रिया अपनाकर दंपत्ति को वापस भेजे जाने की कोशिश जारी है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement