बलरामपुर : मंत्री रामविचार नेताम आज सरगुजा-बलरामपुर दौरे पर, किसानों के हित से जुड़े कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

बलरामपुर : मंत्री रामविचार नेताम आज सरगुजा-बलरामपुर दौरे पर, किसानों के हित से जुड़े कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Date : 19-Nov-2025

 बलरामपुर, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ सरकार में आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, सहकारिता और पशुधन विकास मंत्री रामविचार नेताम आज बुधवार को सरगुजा व बलरामपुर जिले के विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जारी आधिकारिक प्रोटोकॉल के अनुसार मंत्री नेताम सुबह 8:30 बजे रायपुर स्थित अपने निवास से रवाना होकर 9:40 बजे आईसीएआर–एनआईबीएसएम रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे सबसे पहले ‘ट्री प्लांटेशन एंड रिजर्व्ड बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट’ सहित कई कृषि-विज्ञान आधारित गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे किसानों को इनपुट वितरण, प्रोजेक्ट रिव्यू और अन्य तकनीकी कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे।

मंत्री नेताम इसके बाद 11:45 बजे रायपुर हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर द्वारा बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:25 बजे वे शंकरगढ़ के धंधरी में नवनिर्मित शासकीय बहुउद्देश्यीय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही 12:30 बजे वे कृषक केन्द्र भवन के उद्घाटन तथा 50 से अधिक किसानों को बरसा किस्त वितरण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। दोपहर 2:45 बजे तक वे जिले के किसानों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

इसके पश्चात मंत्री नेताम 3:00 बजे सरगुजा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 4:30 बजे अंबिकापुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 4:40 बजे रायपुर वापसी के लिए रवाना होंगे। प्रशासन ने पूरे दौरे के लिए सुरक्षा व व्यवस्थाओं से संबंधित सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दौरे को कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए अहम माना जा रहा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement