बलरामपुर, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ सरकार में आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, सहकारिता और पशुधन विकास मंत्री रामविचार नेताम आज बुधवार को सरगुजा व बलरामपुर जिले के विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी आधिकारिक प्रोटोकॉल के अनुसार मंत्री नेताम सुबह 8:30 बजे रायपुर स्थित अपने निवास से रवाना होकर 9:40 बजे आईसीएआर–एनआईबीएसएम रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे सबसे पहले ‘ट्री प्लांटेशन एंड रिजर्व्ड बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट’ सहित कई कृषि-विज्ञान आधारित गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे किसानों को इनपुट वितरण, प्रोजेक्ट रिव्यू और अन्य तकनीकी कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे।
मंत्री नेताम इसके बाद 11:45 बजे रायपुर हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर द्वारा बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:25 बजे वे शंकरगढ़ के धंधरी में नवनिर्मित शासकीय बहुउद्देश्यीय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही 12:30 बजे वे कृषक केन्द्र भवन के उद्घाटन तथा 50 से अधिक किसानों को बरसा किस्त वितरण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। दोपहर 2:45 बजे तक वे जिले के किसानों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इसके पश्चात मंत्री नेताम 3:00 बजे सरगुजा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 4:30 बजे अंबिकापुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 4:40 बजे रायपुर वापसी के लिए रवाना होंगे। प्रशासन ने पूरे दौरे के लिए सुरक्षा व व्यवस्थाओं से संबंधित सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दौरे को कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए अहम माना जा रहा है।
