जबलपुर, 19 नवम्बर। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज बुधवार को जबलपुर प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, लोक निर्माण मंत्री सिंह सुबह 11 बजे पिसनहारी तीर्थ के सामने स्थित बड्डा दद्दा ग्राउंड में पंच कल्याणक महोत्सव का स्थल निरीक्षण करेंगे एवं सुबह 11.30 बजे अंधमूक विद्यालय के आगे पिंडरई मोड पर पिंडरई पहुंच मार्ग का लोकार्पण करेंगे। मंत्री सिंह दोपहर 12 बजे मीरगंज भेड़ाघाट चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में मीरगंज से भेड़ाघाट तक चार लेन मार्ग निर्माण, गौ बच्चाघाट एवं नर्मदा सेवा सदन पहुंच मार्ग, कूड़न से त्रिपुरी सुंदरी मार्ग एवं लामी से खमरिया मार्ग का भूमिपूजन करेंगे।
इसके बाद लोक निर्माण मंत्री सिंह दोहपर 1 बजे कृषि उपज मंड़ी शहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में विक्रमपुर-भिटौनी स्टेशन के मध्य शहपुरा गोंटेगांव मार्ग में केथरा फाटक पर आरओबी निर्माण का भूमिपूजन करेंगे तथा दोहपर 2.30 बजे ग्राम पिपरिया बिजौरी में शासकीय महाविद्यालय चरगवां के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
