हरिद्वार, 19 नवंबर । बंद घरों को निशाना बनाने वाले शातिर चोर का पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब 15 लाख मूल्य के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपित शेयर मार्केट में रुपया डूब जाने के कारण हुए नुकसान की भरपायी के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रूड़की क्षेत्र निवासी एक महिला के घर में अज्ञात चोर ने 17 नवबंर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके संबंध में उसने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज संदिग्ध आकाश शर्मा पुत्र, निवासी 260 आदर्श शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा, रूड़की को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पिछले 3-4 वर्षों से शेयर मार्केट में निवेश किया था, परंतु भारी नुकसान होने के कारण कर्ज में डूब गया। आर्थिक तंगी के चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने के जेवरात बरामद कर लिए। आरोपित घूमकर रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
