आचार संहिता हटते ही डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

आचार संहिता हटते ही डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Date : 19-Nov-2025

 भागलपुर, 19 नवंबर । आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद भागलपुर में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर अब प्रशासन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है।

समीक्षा भवन सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लगने के कारण कई योजनाओं और विकास कार्यों की गति धीमी हो गई थी। कई फाइलें भी प्रक्रिया में अटकी थीं। लेकिन अब आचार संहिता खत्म होने के बाद सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दे दिया गया है।

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिले में बहुत कम फाइलें पेंडिंग हैं और जो भी लंबित हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर विभाग अपने-अपने कार्यों की गति बढ़ाए और समयसीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करें।

प्रशासनिक बैठक के साथ ही यह संकेत साफ है कि अब भागलपुर में ठप पड़े विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलने वाली है। वहीं शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर रोजाना लगने वाले जाम जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि आज भी यातायात डीएसपी के साथ जाम की समस्या को लेकर विस्तृत वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस बल की कमी महसूस की जा रही थी लेकिन अब चुनाव समाप्त हो गया है। इसलिए कल तक सभी पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक जवानों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर पूर्ण मुस्तैदी के साथ तैनात रहने का आदेश दे दिया गया है।

डीएम ने उम्मीद जताई कि पुलिस बल की तैनाती बढ़ने से शहर में जाम की समस्या में जल्द सुधार होगा और आम लोगों को राहत मिलेगी

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement