फतेहाबाद : फर्जी कूरियर के नाम पर लाखों ठगने वाला मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ा | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

फतेहाबाद : फर्जी कूरियर के नाम पर लाखों ठगने वाला मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ा

Date : 19-Nov-2025

 फतेहाबाद, 19 नवंबर। फतेहाबाद साइबर थाना पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल कोरियर फ्रॉड का खुलासा किया है। पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को कोरियर डिलीवरी का झांसा देकर मोटी रकम हड़पता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह चौहान निवासी मोहल्ला बक्सारिया, स्टेशन रोड, फरीदपुर, जिला बरेली, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। बुधवार को साइबर थाना फतेहाबाद के प्रभारी राहुल देव ने बताया कि इस बारे पुलिस ने विनोद कुमार नामक युवक की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर 2024 को उनके व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया कि उनका कोरियर पहुंच गया है। इसके बाद एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि उनका पार्सल मुंबई शिवाजी एयरपोर्ट पर रोका गया है, जिसमें सोने की घड़ी, एक आई-फोन और 5000 डॉलर हैं, जिन्हें प्राप्त करने के लिए टैक्स भरना होगा। शिकायतकर्ता ने भरोसे में आकर अलग-अलग किश्तों में कुल 6 लाख 3 हजार 800 रुपये आरोपी को भेज दिए। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं, जिस पर साइबर थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना टीम ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक डिटेल ट्रेसिंग और डिजिटल लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से आरोपी तक पहुंच बनाई। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उससे 5 हजार बरामद किए। पुलिस अब अन्य संभावित साथियों और ट्रांजेक्शन चैनल की जांच में जुटी है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement