जौनपुर, 19 नवंबर । बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देश पर बुधवार काे जिले की पुलिस लाइन स्थित बहुद्देश्यीय सभागार एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें डीजीपी राजीव कृष्ण और अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया वर्चुअली जुड़े।
कार्यशाला में साइबर विशेषज्ञ राहुल मिश्रा ने वर्तमान परिवेश में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने साइबर ठगों के 'डिजिटल अरेस्ट' के माध्यम से की जा रही ठगी के नए तरीकों और उनसे बचने के उपायों के बारे में भी बताया। पुलिस अधीक्षक देहात आतिश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि डीजीपी के मार्गदर्शन में हाइब्रिड मॉडल पर साइबर अपराध को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें कुछ विशेष साइबर विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था। यातायात से संबंधित 'सेव लाइफ फाउंडेशन' को भी यहां बुलाया गया था।
उन्होंने बताया कि इन सभी के माध्यम से साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा, यूट्यूब के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से 'डिजिटल अरेस्ट' के बढ़ते मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे बचाव के लिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तूभ, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी आयुष श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह और सहायक पुलिस अधीक्षक गोल्डी गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
