चंडीगढ़, 19 नवंबर । पंजाब पुलिस ने कपूरथला में जगा फुकीवाल गैंग के
गुर्गे अमनदीप उर्फ अमन को गिरफ्तार करके
उसके कब्जे से चार देशी पिस्तौल बरामद की है। अमनदीप इलाके में सक्रिय गिरोहों को फायरिंग और उगाही की
वारदातों के लिए हथियार उपलब्ध कराता था।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि इस कार्रवाई में अब तक कुल 9
देशी पिस्तौल बरामद की जा चुकी हैं। जांच के दौरान अमनदीप ने खुलासा किया कि उसने
दो पिस्तौल अपने साथी लवप्रीत उर्फ बाबा को दी थीं। पुलिस ने उसे भी दबोच लिया।
उसकी तलाशी के दौरान एक .32 बोर और एक .315 बोर की देशी पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई
का नेटवर्क चला रहे थे, जिससे स्थानीय
गैंगस्टर वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस ने अमनदीप से कड़ी पूछताछ के
बाद उसके घर से तीन और देशी पिस्तौल बरामद कीं, जिन्हें उसने जमीन में गाड़कर रखा था। बरामद सभी हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका इस्तेमाल किन वारदातों में हुआ है। इस मामले में थाना सदर कपूरथला में
एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस
करने में जुटी है, ताकि अवैध हथियार आपूर्ति श्रृंखला को पूरी तरह तोड़ा जा सके।
