बीएसएफ ने अमृतसर व फिरोजपुर बॉर्डर से पकड़ा ड्रोन, पिस्तौल व हेरोइन बरामद | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

बीएसएफ ने अमृतसर व फिरोजपुर बॉर्डर से पकड़ा ड्रोन, पिस्तौल व हेरोइन बरामद

Date : 19-Nov-2025

 चंडीगढ़, 19 नवंबर । बीएसएफ ने भारत–पाकिस्तान सीमा पर कई

समन्वित और सटीक ऑपरेशनों के जरिए हथियार, ड्रोन और नशे की खेप

सीमा पार से भारत में घुसने से पहले ही जब्त कर लिया। शुरूआती जांच में साफ हुआ

कि इस खेप को सीमा पार से ड्रोन या फेंसिंग पार फेंककर भेजा गया था।

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार अमृतसर के

दलैरी गांव के पास खेतों में गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने एक संदिग्ध वस्तु

देखी। सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में छिपी पीले टेप में लिपटी एक पिस्तौल

बरामद हुई। फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ को एक महत्वपूर्ण तकनीकी इनपुट मिला, जिसके आधार पर गट्टी राजोके के पास खेतों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान

जवानों ने एक पैकेट बरामद किया, जिसमें

600 ग्राम हेरोइन छिपाई गई थी।



बीएसएफ अधिकारियों का

कहना है कि तस्करों का यह नेटवर्क सीमा के दोनों ओर फैला है, लेकिन फोर्स की पैनी निगाहें लगातार उनकी योजनाओं को नाकाम कर रही हैं। अमृतसर

के नेस्ता गांव के बाहरी हिस्से में एक खास खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ ने

एक और बड़ा ऑपरेशन चलाया। यहां से डीजेआई मैविक 3 क्लासिक

ड्रोन, पिस्तौल के पार्ट्स और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह ड्रोन हाल ही में तस्करों के सबसे ज्यादा

इस्तेमाल होने वाले मॉडल्स में शामिल है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement