आप उत्तराखंड की सैर पर जा रहे हैं तो यहां के खूबसूरत झरनों को जरूर देखें. उत्तराखंड में एक से सुंदर एक झरने हैं. ऊंचे पहाड़ों से गिरते हुए ये झरने टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर लेते हैं और उनका दिल जीत लेते हैं|
उत्तराखंड में कई सुंदर झरने हैं जिन्हें देखने के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं. अगर आपको भी झरने देखने हैं और ट्रैवल करना है तो आप आज शाम ही उत्तराखंड के लिए निकल सकते हैं और वीकएंड में इन झरनों की सुंदरता को करीब से निहार सकते हैं और यहां के शांत और मनमोहक वातावरण में परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिता सकते हैं. आप इन झरनों के नीचे नहा सकते हैं और ऊंची पहाड़ी से गिरते हुए पानी को देक सकते हैं. आइए उत्तराखंड के चार झरनों के बारे में जानते हैं, जहां आप वीकएंड में जा सकते हैं |
उत्तराखंड के 4 खूबसूरत झरने
धारचूला के पास रांथी झरना
चकराता के पास टाइगर फॉल्स
चोपता के पास अत्रि मुनि फॉल
मुनस्यारी के पास बिर्थी झरना