इस हिल स्टेशन को कहते हैं 'भारत का वेनिस', यहां घूमिए ये जगहें | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Travel & Culture

इस हिल स्टेशन को कहते हैं 'भारत का वेनिस', यहां घूमिए ये जगहें

Date : 28-May-2024

कुट्टनाड को अलेप्‍पी का बैकवॉटर पैराडाइज कहते हैं. यहां पर चावल की खेती सबसे अधिक होती है. यहां पर नाव की सवारी करते हुए आसपास के अद्भुत नजारों का आनंद ले सकते हैं. आप अलेप्‍पी चर्च की सैर कर सकते हैं |

 
एलेप्पी हिल स्टेशन केरल:- अगर आपको कोई ऐसी जगह घूमनी है जो प्रकृति की गोद में बसी हुई है, तो आप केरल चले जाइए. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की तरह ही केरल में भी कई हिल स्टेशन है. ये हिल स्टेशन टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं और उनका दिल जीत लेते हैं. अगर आप अबकी बार केरल जाएं, तो यहां अलेप्पी जरूर घूमें. इस हिल स्टेशन को भारत का वेनिस कहा जाता है. आइए अलेप्पी के बारे में जानते हैं |
 
अल्लेप्पी हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. इसे आलाप्पुड़ा या आलेप्पी कहा जाता है. इस हिल स्टेशन को इसकी खूबसूरती के कारण पूर्व का वेनिस कहा जाता है. यह हिल स्टेशन कोच्चि से 53 और त्रिवेन्द्रम से 155 किमी दूरी है. अल्लेप्पी का बैकवाटर पैरडाइज है कुट्टानाड. धान की खेती के साथ ही ये जगह प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है. आप अल्लेप्पी की वेम्बनाड झील देख सकते हैं, जो यहां की सबसे बड़ी झील है. इस झील में टूरिस्ट बोटिंग कर सकते हैं. इस झील के चारों तरफ आपको नारियल के पेड़ देखने को मिलेंगे. टूरिस्ट यहां कुट्टनाड, अलाप्पुझा बैकवाटर्स और अलाप्पुझा समुद्र तट देख सकते हैं. अलेप्पी में टूरिस्ट अम्बालापुझा श्री कृष्ण मंदिर, रेवी करुणाकरण संग्रहालय, मामरी बीच और कृष्णापुरम पैलेस घूम सकते हैं. यहां आप हाउसबोट का आनंद ले सकते हैं. अगर आपकी जेब में 12 हजार रुपये हैं तो आप हाउसबोट में रात बिता सकते हैं. हाउसबोट में रात बिताने का अपना ही मजा है क्योंकि इस दौरान आप नदी में रात की सुंदरता और शांत वातावरण को महसूस कर सकते हैं. अलेप्पी की सैर करने वाले टूरिस्ट यहां के फूड इडियप्‍पम, पुत्‍तु और कडाला, शापी मीन करी, इडली सांभर और थालास्सेरी बिरयानी का आनंद ले सकते हैं | 
 
कुट्टनाड को अलेप्‍पी का बैकवॉटर पैराडाइज कहते हैं. यहां पर चावल की खेती सबसे अधिक होती है. यहां पर नाव की सवारी करते हुए आसपास के अद्भुत नजारों का आनंद ले सकते हैं. आप अलेप्‍पी चर्च की सैर कर सकते हैं. यह चर्च पाम्‍पा नदी पर स्थित है. यह चर्च काफी पुराना है और इसका निर्माण 1810 में किया गया था. यह चर्च एडथुआ चर्च और सेंट जॉर्ज फोरेन चर्च के नाम से जाना जाता है. आप यहां नदी के किनारे टहलते हुए शानदार वक्त बिता सकते हैं |
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement