Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Travel & Culture

छुट्टियां बिताने के लिए ये हिल स्टेशन हैं बेस्ट

Date : 06-Jun-2024

आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में जानकारी देंगे जो हरियाणा के बिल्कुल नजदीक स्थित है. यहाँ आप केवल कुछ ही घंटे में पहुंच सकते हैं. नजदीक होने की वजह से यहां आने- जाने का खर्च भी कम लगेगा |

मोर्नी हिल्स: पंचकूला से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोरनी हिल्स काफी प्रसिद्ध जगह है. हरियाणा के अलावा आसपास के राज्यों के लोग भी घूमने- फिरने के लिए यहां पर आना पसंद करते हैं. यहां पर आप टिक्कर ताल, मोरनी किला, ठाकुरद्वारा मंदिर, करोह पीक आदि जगहों पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं |

परमाणु हिल स्टेशन: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के पास सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर परमाणु हिल स्टेशन मौजूद है. दोनों स्थानों के बीच की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है. यहां पर ज्यादातर लोग केबल कार तथा बाइकिंग ट्रेल्स का आनंद का उठाने के लिए आते हैं |

चैल हिल स्टेशन: यह हिमाचल के सोलन जिले में स्थित ऐसी रमणीय जगह है, जहां पर लोग शांति से समय बिताना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. यह अपने समृद्ध इतिहास के लिए भी जानी जाती है. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान यहीं पर स्थित है. आप यहां के मनोरम नजारों और ताजी हवा के दीवाने हो जाएंगे. यहां आपको चैल पैलेस, साधुपुल, चैल वन्यजीव अभयारण्य, काली का टिब्बा, सिद्ध बाबा मंदिर आदि कई पर्यटन स्थल देखने को मिलते हैं |

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement