Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Travel & Culture

चारधाम यात्रा पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूर करा ले

Date : 09-Jun-2024

 ग्रेटर नोएडा से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को बिना रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगी एंट्री, जानें कैसे होगा पंजीकरण

अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से बड़ी घोषणा की गई. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि यात्रा पर जाने वाले सभी तीर्थयात्रियों को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. उसके बाद ही वे चारधाम यात्रा की तैयारी कर सकते हैं. उत्तराखंड सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा करने वाले सभी भक्तों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. यह नया नियम बेहतर यात्रा और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है. यह रजिस्ट्रेशन भक्तों के लिए और चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की बेहतर सेवा के साथ ही काफी मददगार साबित होगा. चारधाम यात्रा करने वाले सभी भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पंजीकरण को प्राथमिकता देनी होगी | 

 

 
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा या Tourist care Uttarakhand मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा |
 
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने  बताया कि उत्तराखंड के चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा या Tourist care Uttarakhand मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा. बिना रजिस्ट्रेशन के अगर कोई भी भक्त चारधाम यात्रा के लिए जाता है, तो उसे निर्धारित चेक पॉइंट पर रोक दिया जाएगा और उन्हें आगे नहीं जाने दिया जाएगा | 
 
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में श्रद्धालु सबसे पहले अपनी यात्रा की तारीख को मेंशन करेंगे. उसके बाद यात्री को अन्य विवरण देने होंगे. इस पंजीकरण से चारधाम यात्रा करने वाले क्षेत्र में भीड़ भी नियंत्रण में रहेगी और आसानी से भीड़ पर काबू भी पाया जा सकेगा. इसी के साथ तीर्थ स्थान पर आवश्यक व्यवस्थाएं भी बनाई जा सकेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान कोई परेशानियां न हो | 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement