Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Travel & Culture

यहां की सुंदरता पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करती है

Date : 11-Jun-2024

भीमताल

यह सुंदर झील नैनीताल से 22 किलोमीटर की दूरी तथा समुद्र तल से 1370 मीटर ऊंचाई पर स्थित है । इस स्थान की दूरी भवाली से 11 किलोमीटर है । भीमताल की झील पर्यटकों के लिए बहुत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करती है ।

अगर आपने नैनीताल घूम लिया है तो इस बार आप भीमताल जा सकते हैं. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. इस हिल स्टेशन को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. भीमताल में भी झील है|  

माना जाता है कि भीमताल हिल स्टेशन नैनीताल से भी पुराना है. महाभारत के पात्र भीम के नाम पर इस हिल स्टेशन का नाम भीमताल पड़ा|

भीमताल की सुंदरता टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है. टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है | यह झील नैनीताल के झील से बडी है।नैनीताल की तरह ही टूरिस्ट भीमताल हिल स्टेशन में भी बोटिंग कर सकते हैं. टूरिस्ट इस ताल के किनारे बैठ सकते हैं और यहां की सुंदरता को निहार सकते हैं|  

यहॉ का एक और आकर्षण झील के मध्य स्थित टापू पर बना मछलीघर है । पर्यटक इस मछलीघर पर नाव द्वारा आ जा सकते हैं । झील तट से टापू की दूरी 98 मीटर है ।

यहॉ पर सत्रवहीं शताब्दी का बना भगवान भीमेश्वर महादेव का मंदिर है । इसी के परिसर से लगा हुआ 40 फीट ऊंचा बांध भी है जोकि भीमताल झील के स्वरूप को बानाता है तथा सिंचाई कार्य में मदद करता है । इसी के पास बस स्टेशन एवं टैक्सी स्टेशन हैं । यहॉ से एक सडक नौकुचियाताल एवं जंगलियागॉंव को जाती है तथा दूसरी काठगोदाम (18 किलोमीटर) को जाती है।

 

 

 

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement