Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Travel & Culture

जून में सुकून और खूबसूरत वादियों का दर्शन कराएंगे भारत के 5 ऑफबीट हिल स्‍टेशन

Date : 21-Jun-2024

आज हम आपको भारत के 5 ऐसे ऑफबीट हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं जो केवल आपको सुकून और खूबसूरत वादियों का दर्शन कराएंगे. बल्कि आपको यहां इस जून की चिलचिलाती गर्मी में भी गुलाबी-मीठा ठंड का मजा आएगा |

 भारत जैसे विशाल देश में आज भी ऐसे कई खुबसूरत हिल स्टेशन और जगहें हैं जो आपको नेचर की असली ब्यूटी दिखाते हैं. अच्छी बात ये है कि ये हिल स्टेशन अभी तक पर्यटकों ये भरे नहीं हैं. हिमाचल प्रदेश के सुंदर खज्जियार से लेकर उत्तराखंड के शांत चौकोरी और कर्नाटक के धुंधले कूर्ग तक, हर हिल स्टेशन आपको गजब का एक्सपीरंस देगा |

चौकोरी, उत्तराखंड:- कुमाऊं हिमालय के बीच बसे चौकोरी बर्फ से ढकी चोटियों और चाय के बागानों के खूबसूरत सीन आपको दिखाता है. अगर आप चाय के शौकीन हैं तो चौकोरी में आप चाय का आनंद लें सकते हैं. नेचर की ब्यूटी यहां गजब की है |

खज्जियार, हिमाचल प्रदेश:- इसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंडभी कहा जाता है. खज्जियार एक सुंदर हिल स्टेशन है जिसमें हरे-भरे घास के मैदान, घने जंगल और एक सुंदर झील है. आप भले ही इस जगह जुलाई में घूमने जाएंगे, लेकिन धुंधली सुबह में जब यहां उठेंगे तो हो सकता है आप इसे जनवरी का महीना समझ बैठें |

पेलिंग, सिक्किम:- सफेल हिमालयी श्रृंखलाओं से घिरा सिक्किम का ये शहर पेलिंग आपको पहाड़ों की अद्भुद दृश् दिखायेगा. ये शहर कंचनजंगा के मनोरम दृश्यों और शांत मठों के लिए प्रसिद्ध है. यहां अगर आप दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो आप ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं |

कूर्ग, कर्नाटक:- अपने कॉफी के बागानों और खूबसूरत दृश्यों के लिए प्रसिद्ध ये शहर आपको जून-जुलाई में गजब की प्राकृतिक सुंदरता दिखायेगा| यानी अगर आप फ्रेश कॉफी के शौकीन हैं तो उसकी महक आपको यहां खींच ही लाएगी. एबी फॉल्स जैसे झरने और यहां की हरियाली देख आपको ये सब िसी फिल्मी सीन जैसा लगेगा|

मावलिनोंग, मेघालय:- एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के रूप में जाना जाने वाला मावलिनोंग आपके जून-जुलाई के वेकेशन के लि बेहतरीन साबित हो सकता है. खूबसूरत पुलों और घने जंगलों के बीच बसा ये शहर एक अनूठा अनुभव देगा. यहां जुलाई में हरी-भरी हरियाली और हल्की बारिश होती है | 

 

 

 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement