महाकुम्भ में 46.19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी | The Voice TV

Quote :

साहस वह सीढ़ी है जिस पर अन्य सभी सद्गुण टिके रहते हैं- क्लेयर बूथ लूस

Editor's Choice

महाकुम्भ में 46.19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Date : 10-Feb-2025

महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ में अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का भारी संख्या में लगातार आगमन जारी है। पतित पावनी मां गंगे,यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में सोमवार सुबह 08 बजे तक 46.19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम आवागमन के लिए महाकुम्भ पुलिस के अधिकारी सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से संगम के सभी घाटों का लगातार निगरानी कर रहे हैं। स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को जल पुलिस, गोताखोर, एनडीआरएफ एवं पुलिस के जवान लगातार सावधान करने में जुटे हुए हैं।

अपर मेलाधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में श्रद्धालु लगातार आस्था की डुबकी लगा रहें है। सोमवार सुबह 08 बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 36.19 लाख तीर्थयात्रियों ने अमृत स्नान किया। इस तरह अब तक 46.19 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। ऐसे पावन अवसर पर पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं का लगातार रेला उमड़ा हुआ है।

श्रद्धालुओं के मद्देनजर मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी के निर्देश पर श्रद्धालुओं को सुगम यातायात और सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी है। संगम के सभी घाटों पर लगातार पुलिस के जवान श्रद्धालुओं से अपील कर रहें है कि स्नान करके घाट दूसरों को मौका देने के लिए खाली करके अपने गंतव्य के लिए रवाना हो। हालांकि मेला क्षेत्र में आकस्मिक सेवा अग्निशमन के दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस तथा पुलिस के वाहनों के अतिरिक्त कोई वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement