काठमाडू, 22 सितंबर । नेपाल के सरकारी शिक्षकों की हड़ताल आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गई।हजारों शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के कारण काठमांडू में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। अब तक सरकार के साथ वार्ता के सभी प्रयास विफल रहे हैं। नेपाल शिक्षक महासंघ के आह्वान पर देशभर के शिक्षक नेपाल की संसद में पेश किए गए नए शिक्षा विधेयक के विरोध में सड़कों पर हैं। यह शिक्षक सुबह से शाम तक काठमांडू के माईतीघर मंडला से संसद भवन तक प्रदर्शन कर रहे हैं।
शिक्षक महासंघ की अध्यक्ष कमला तुलाधर ने बताया कि गुरुवार को सरकार से तीन चरणों में वार्ता हुई पर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। आज फिर वार्ता होनी है। महासंघ ने सरकारी शिक्षकों और विद्यालय को स्थानीय निकाय के मातहत रखने का विरोध किया है। सरकार का कहना है कि 17 मांगें रखी गई हैं। अधिकांश मांगें संविधान संशोधन से जुड़ी हैं। इसलिए तत्काल इनको पूरा नहीं किया जा सकता। सरकार की तरफ से वार्ता का नेतृत्व कर उप प्रधानमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आज वार्ता के बाद हड़ताल खत्म होने की उम्मीद है।