थाईलैंड में विमान हादसा: छह पुलिस अधिकारियों की मौत | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

International

थाईलैंड में विमान हादसा: छह पुलिस अधिकारियों की मौत

Date : 26-Apr-2025

बैंकॉक, 26 अप्रैल ।
थाईलैंड की खाड़ी में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब पुलिस का छोटा विमान (डीएचसी-6-400 ट्विन ओटर) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी छह पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।

थाईलैंड के 191 आपातकालीन केंद्र ने सुबह 8:15 बजे दुर्घटना की जानकारी दी। बताया गया कि यह विमान 'बेबी ग्रैंड हुआ हिन होटल' से लगभग 100 मीटर दूर थाईलैंड की खाड़ी में गिरा। यह होटल समुद्र तट पर स्थित है और फेचबुरी प्रांत के चा-आम जिले में है।

विमान में तीन पायलट, दो मैकेनिक और एक इंजीनियर सवार थे। पुलिस प्रवक्ता पोल लेफ्टिनेंट जनरल अर्चायोन क्रैथोंग ने बताया कि यह विमान पैराशूट प्रशिक्षण अभ्यास की तैयारी के लिए एक परीक्षण उड़ान पर था। हादसे में पांच अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पायलट पोल कैप्टन चतुरोंग वट्टानापाइसरन को अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

थाईलैंड के पुलिस प्रमुख किथाराथ पुनपेच ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान ने संतुलन खो दिया और खाड़ी में गिर पड़ा। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement