हैदराबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना के राज्यमंत्री मल्ला रेड्डी के आवास और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की। विभाग की 50 से अधिक टीमें उनके 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सुबह 6 बजे से मल्ला रेड्डी अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज व यूनिवर्सिटी और हैदराबाद के कोंपल्ली में स्थित उनके दामाद, बेटा और निकट परिजनों के आवासों पर कड़ी सुरक्षा के बीच करवाई जारी है।
आयकर अधिकारियों ने तेलंगाना के राज्य मंत्री मल्ला रेड्डी के सिकंदराबाद स्थित आवास समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। फिलहाल छापेमारी से जुड़े अन्य तथ्य सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया है कि मल्ला रेड्डी के अलावा उनके दामाद राजशेखर रेड्डी, बेटा महेंद्र रेड्डी और बदरा रेड्डी के आवास पर छापेमारी जारी है। इसके अलावा मल्ला रेड्डी के भाई गोपाल रेड्डी और उनके अन्य एक निकट बंदूक लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने मल्ला रेड्डी के करीबी त्रिशूल रेड्डी के आवास से 2 करोड़ नकद और रघुनाथ रेड्डी के कार्यालय से 2 करोड़ रुपये जब्त किया है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है और बहुत सारे दस्तावेज आयकर विभाग ने अपने कब्जे में लिए हैं। आयकर विभाग ने मल्ला रेड्डी व्यापारिक प्रतिष्ठान से जुड़े एक निजी बैंक क्रांति बैंक के अध्यक्ष राजेश्वर राव के आवास पर भी छापे मारे हैं। इस बीच मल्ला रेड्डी के आवास के निकट सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय नेता का आरोप है कि आयकर विभाग ने मंत्री और उनके परिजनों छापे के दौरान बुरा बर्ताव किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज