छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आयाेजित प्रशिक्षण शिविर में नहीं शामिल हाेंगे अमित शाह, आखिरी समय में दाैरा रद्द | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आयाेजित प्रशिक्षण शिविर में नहीं शामिल हाेंगे अमित शाह, आखिरी समय में दाैरा रद्द

Date : 08-Jul-2025

अंबिकापुर, 8 जुलाई। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित मैनपाट में बीजेपी की तीन दिवसीय शिविर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द कर दिया गया है। शाह को बुधवार को मैनपाट में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था। शाह के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा से लेकर मंच सज्जा तक तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जारी है। जानकारी अनुसार, मंगलवार को दूसरे दिन की शुरुआत योग अभ्यास से हुई। इस सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, सभी मंत्री, सांसद और विधायक सक्रिय रूप से शामिल हुए।

योग प्रशिक्षकों ने फेफड़ों को स्वस्थ रखने और तनाव प्रबंधन के लिए विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया। सभी नेता पूरी तन्मयता से योग मुद्राओं का पालन करते नजर आए।

मिली जानकारी अनुसार, अब बुधवार को होने वाले समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश बतौर प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे। वे सांसदों-विधायकों को पार्टी के मूल विचार, रणनीति, और पंच प्रण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement