विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।
इस अवसर पर डॉ. जयशंकर ने राष्ट्रपति शी को भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में हालिया घटनाक्रमों की जानकारी दी और दोनों देशों के बीच संपर्क और संवाद बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
विदेश मंत्री ने मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं और अभिवादन भी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को प्रेषित किए।
डॉ. जयशंकर ने इस भेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे रचनात्मक संवाद और कूटनीतिक संतुलन की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। यह मुलाकात भारत-चीन संबंधों के भविष्य को लेकर जारी प्रयासों और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग की निरंतरता को रेखांकित करती है।