चंडीगढ़, 15 जुलाई | अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी मंगलवार को एक ई-मेल पर मिली है। धमकी के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अमृतसर पुलिस अलर्ट हो गई है। इससे पहले सोमवार को मेल पर ही स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
पुलिस के मुताबिक नई मेल में दावा किया गया है कि पाइपों में आरडीएस भर दिया गया है, जिससे गोल्डन टेंपल के अंदर धमाके किए जाएंगे। सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस की तरफ से मेल को सार्वजनिक नहीं किया गया। मंगलवार को ताजा घटनाक्रम के बाद एसजीपीसी और पुलिस मिलकर पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। दरबार साहिब के भीतर और बाहर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह के अनुसार कुछ शरारती तत्वों की तरफ से धमकी दी गई है कि गोल्डन टेंपल को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये जो धमकी दे रहे हैं, वे सिर्फ गोल्डन टेंपल की बात नहीं करते, वे सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों को उड़ाने की बात भी कर रहे हैं। ये इंसान जो धमकी दे रहे हैं, उनका कोई धर्म नहीं होता। ये लोगों में डर की भावना पैदा करने के लिए ऐसा करते हैं। सचिव ने कहा कि संगत पहले की तरह ही माथा टेकने आ रही है, जिसने भी ये धमकी दी है उसको पकड़ना सरकारों का काम है। प्रताप सिंह ने कहा कि यह वे स्थान है, जहां से शांति और एकता का संदेश मिलता है।