मुंबई, 15 जुलाई । दक्षिण मुंबई में स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के ई-मेल पर मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी अज्ञात शख्स ने दी। इसकी जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज परिसर की गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मिले धमकी भरे ई-मेल में दावा किया गया था कि बीएसई टावर की इमारत में चार आरडीएक्स आईईडी बम लगाए गए हैं और ये दोपहर 3 बजे फटेंगे। यह धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले शख्स ने अपना नाम 'कॉमरेड पिनाराई विजयन' बताया था। धमकी मिलने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस इकाइयां घटनास्थल पर पहुंची और परिसर का गहन निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।