व्यापारिक साझेदारियों की दिशा में दुबई यात्रा सफल : मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव
भोपाल, 15 जुलाई । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी विदेश यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को दुबई में डीपी वर्ल्ड के उद्योगपतियों से प्रदेश में निवेश संभावनाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने लीडिंग लॉजिस्टिक्स कंपनी द्वारा संचालित भारत मार्ट का भ्रमण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय दौरा समाप्त हो गया।
मुख्यमंत्री 13 से 15 जुलाई के दौरान अपने दुबई प्रवास के दौरान विभिन्न व्यापारिक बैठकों और निवेश संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए। दौरे के समापन पर मुख्यमंत्री ने दुबई से एक विशेष संदेश जारी कर इस यात्रा को “विकास यात्रा की एक मजबूत नींव” बताया। उन्होंने कहा कि मेरे दुबई प्रवास के दौरान अनेक व्यापारिक बैठकों का आयोजन हुआ। मैं यहां के निवेशकों, भारतीय समुदाय के नागरिकों, सरकार के अधिकारियों और भारत के महावाणिज्य दूत का हृदय से धन्यवाद करता हूं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई की सामर्थ्य को पहचाना है और 2015 से ही उन्होंने इस शहर को वैश्विक व्यापार का प्रवेश द्वार बनाने की दिशा में कार्य किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई के माध्यम से विश्व में व्यापार के एक नए द्वार को खोलने का कार्य किया है।
उन्हाेंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से इस ‘विकास यात्रा’ को इस भावना के साथ डिजाइन किया गया है कि यह राज्य के आर्थिक विकास और वैश्विक साझेदारियों के लिए एक मजबूत आधार बने। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान दुबई स्थित डीपी वर्ल्ड, जाएफजा (जेबेल अली फ्री जाेन), भारतीय उद्यमियों और निवेशकों के साथ कई रणनीतिक बैठकों का आयोजन हुआ, जिसमें भारत मार्ट जैसे महत्वाकांक्षी वैश्विक व्यापार केंद्र को लेकर सहमति भी बनी।
दुबई दौरे के बाद मुख्यमंत्री मंगलवार को स्पेन की राजधानी मेड्रिड के लिए रवाना होंगे। उनका स्पेन दौरा 16 से 19 जुलाई तक चलेगा, जहां वे वैश्विक निवेशकों के साथ मध्य प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। यह दौरा ‘ग्लोबल डायलॉग 2025’ के तहत राज्य में निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने का हिस्सा है।