Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

Science & Technology

अब QR कोड युक्त PAN Card जारी करेगी सरकार: क्या है यह, कितनी लगेगी फीस? जानें पूरी जानकारी

Date : 30-Nov-2024

QR Code PAN Card : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। इस फैसले के बाद आपका पैन कार्ड बदल जाएगा। अब क्यूआर कोड (QR Code) वाला पैन कार्ड जारी किया जाएगा। क्या है QR Code PAN Card? इसका क्या फायदा होगा? क्या नए पैन कार्ड के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे? आइए जानते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, केंद्र सरकार ने जिस PAN 2.0 को मंजूरी दी है, वह आपके मौजूदा पैन कार्ड को बदल देगा। इसके बाद एक नया पैन कार्ड

जारी किया जाएगा, जिसमें क्यूआर कोड होगा। 
 

क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड से क्या फायदा

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह एक तरह का अपग्रेड है, जिसका मकसद देश के टैक्सपेयर्स को बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस देना है। खासतौर पर किसी बिजनेस से जुड़े पैन, टिन और टैन नंबरों को एक कॉमन बिजनेस

आइडेंटिफायर के रूप में इंटीग्रेट करना है। 
 

क्या सभी के पैन कार्ड बदले जाएंगे

जी हां! सरकार के फैसले के बाद वो सभी पुराने पैन कार्ड बदले जाएंगे, जिनमें क्यूआर कोड नहीं है। इंडिविजुअल् यानी लोगों के लिए सरकार कुछ साल से क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड रिलीज कर रही है, लेकिन

अभी भी लोगों के पास क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड नहीं हैं। 
 

क्या पैन कार्ड का नंबर भी बदल जाएगा

नहीं, अभी जो आपका पैन कार्ड नंबर है, वो नहीं बदलेगा। पुराना नंबर ही वैलिड होगा। सभी को नया पैन कार्ड

बनवाना होगा। 
 

क्या नया पैन कार्ड बनवाने के लिए पैसे देने होंगे

सरकार का कहना है कि नया पैन कार्ड फ्री में बनाया जाएगा। जिसके पास पहले से पैन कार्ड है, उसे कोई भी

 शुल् नहीं देना होगा। यह आपके अड्रेस पर फ्री में डिलिवर हो जाएगा। 

सरकार का दावा है कि नए पैन कार्ड में यूजर्स का डेटा एकदम सेफ रहेगा। इस पूरे प्रोजेक् पर सरकार करीब 1435 करोड़ रुपये खर्च करेगी। देश में साल 1972 से पैन कार्ड जारी किए जा रहे हैं। अबतक 78 करोड़ से ज्यादा पैन कार्ड इशू किए गए हैं। यह 10 नंबरों वाला एक यूनीक आइडेंटिटी प्रूफ होता है। इसकी मदद से लोग अपना टैक् जमा करते हैं।  

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement