लोगों की पहली पसंद मसूरी हिल स्टेशन | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

Travel & Culture

लोगों की पहली पसंद मसूरी हिल स्टेशन

Date : 03-Feb-2024

 

यह हिल स्टेशन दिल्ली से लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में स्थित है. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है, जो गंगोत्री का प्रवेशद्वार भी है मसूरी के एक ओर से गंगा नजर आती है तो दूसरी ओर से यमुना नदी l 

इस  हिल स्टेशन में आपको प्राकृतिक सौंदर्य, पहाड़ों, झीलों और वन्यजीवों को देखने का आनंद प्राप्त होता हैं l 

मसूरी में आप पहाड़ों पर ट्रेकिंग कर सकते हैं, झीलों में राफ्टिंग का लुफ्त उठा सकते हैं l

 

मसूरी जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल के बीच है l

मसूरी बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है अगर आप यहां घूमने का प्लान कर रहे है, तो आपको कम से कम 3 - 4 दिन का समय निकाल कर जाए l

 

 मसूरी से 15 किलो मीटर की दूरी पर यमुनोत्री रोड पर कैंपटी फॉल्स स्थित है जो ऊंची पहाडियों से घिरा एक झरना है l मसूरी आने वाले सैलानी इस झरने को देखने के लिए जरूर आते हैं l म्युनिसिपल गार्डन भी देखने लायक है विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित गार्डन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है l कंपनी बाग भी आकर्षण का केंद्र है l

 

नाग देवता का मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है मसूरी से 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस मंदिर में हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है l यहां से दून वैली और मसूरी का नजारा आपको अलग ही अनुभव देगा l 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement