इको केव गार्डन नैनीताल, बच्चों के साथ घूमने का बनाएं प्लान | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

Travel & Culture

इको केव गार्डन नैनीताल, बच्चों के साथ घूमने का बनाएं प्लान

Date : 29-May-2024

नैनीताल में सालभर लोगों की भीड़ लगी रहती है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने पहुंचते हैं. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको नैनीताल का इको केव गार्डन 

नैनीताल: सालों पुरानी कहानियों किस्सों में हमें अक्सर गुफाओं (Cave) के बारे में सुनने का मिलता है. एक समय पर साधु-संतों इन्हीं गुफाओं में रहा करते थे. लेकिन समय के साथ बदलाव का सिलसिला चलता जा रहा है. अब गुफाएं लोगों की घूमने की एक जगह बन गई है. भारत के अलग-अलग राज्यों में अनोखी गुफाएं देखने के लिए मिलती है, जहां लोग अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ पहुंचते हैं. पर सवाल ये है कि क्या आपने गुफाओं के संसार के बारे में सुना है. नैनीताल में हर साल ढेर सारे लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां के गुफाओं के संसार के बारे में किसी को जानकारी नहीं है|


भारत में है अनोखा गुफाओं का संसार

पहाड़ों पर छुट्टियां बनाने की बात जैसे ही शुरू होती है, लोगों को नैनीताल (Nainital) जरूर याद आता है. मॉल रोड़ के नजारे और नैनी झील का मजा लेने के साथ-साथ आप यहां गुफाओं का संसार भी देख सकते हैं. दरअसल, नैनीताल के सूखाताल में इको केव गार्डन स्थित है. यहां आकर आप कई तरह की गुफाओं का आनंद ले सकते हैं. यहां टाइगर, पैंथर, बैट, फ्लाइंग फॉक्स, पॉर्क्यूपाइन और ऐप्स की गुफा शामिल है. हर गुफा अलग है और एक खास अनुभव देती है | 

एक साथ 6 गुफाओं का उठा सकेंगे आनंद
इको केव गार्डन में कुल छह गुफाएं हैं. हर एक गुफा को उसके व्यवहार के आधार पर नाम दिया गया है,  जहां आपको अनोखा आनंद मिलेगा. इन गुफाओं में से जैसे जानवर निकलते थे, वैसे ही इन गुफाओं को उन जानवरों के गुणों के आधार पर नाम दिया गया है. लोगों के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए यहां जानवरों की आवाज के स्पीकर लगाए गए हैं |

इको केव गार्डन नैनीताल टिकट
इको केव गार्डन में प्रवेश शुल्क 100 रुपए है. जबकि 5 से 10 साल के बच्चों का टिकट मात्र 60 रुपए है. केव गार्डन सप्ताह के हर दिन पर्यटकों के लिए खुला रहता है. गर्मियों में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक और जाड़ों के दिनों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक केव गार्डन खुलता है |

कैसे पहुंचे यहां?
भारत के अलग-अलग राज्यों से नैनीताल जाने के लिए आप ट्रेन, बस या गाड़ी का सहारा ले सकते हैं. दिल्ली के कश्मीरी गेट से आपको अलग-अलग बसें मिल जाएगी. वहीं, उत्तराखंड की सरकार भी लोगों के लिए कुछ स्पेशल बस चलाती है.  नैनीताल के सुखताल में यह पार्क बना है. यहां तक आप पैदल, टैक्सी, या फिर दोपहिया वाहन की मदद से भी पहुंच सकते हैं |

नैनीताल में घूमने की 5 बेस्ट जगहें

1. नैनीताल की ट्रिप यहां की झील के बिना अधूरी मानी जाती है. यहां आप कम खर्च में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं | 

 

2. टिफिन टॉप से आप नैनीताल का 360 डिग्री व्यू देख सकते हैं. इसके अलावा यहां ढेर सारी एडवेंचर एक्टीविटी भी फेमस है | 

 

3. नैनीताल की मॉल रोड भी बहुत फेमस है. जहां आपको यूनिक चीजें और उत्तराखंड का शानदार जायका मिल सकता है | 

 

4. 51 शक्ति पीठों में से एक है नैनीताल का नैना देवी मंदिर. रात के समय इस मंदिर से बहुत खूबसूरत नजारा दिखता है  |



RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement